दिल्ली l प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के अमृत काल में विकसित भारत- आत्म निर्भर भारत के स्वप्न को साकार करने की दिशा में एक उल्लेखनीय प्रयास है। यह दिन ऐतिहासिक दृष्टि से सदा - सर्वथा नये अध्याय के लिए जाना जाएगा।
रसायन व उर्वरक मंत्रालय भारत सरकार के सक्षम नेतृत्व के आह्वान पर भारत की 15 उर्वरक निर्माता कंपनी कृभको, इफ्को, एन एफ एल, सी एफ सी एल,सी आई एल, जी एन एफ सी, जी एस एफ सी, आर सी एफ, एफ ए सी टी, वी भी एफ सी एल,पी पी एल, आई पी यल ,इंडोरामा, एच यू आर एल,तथा मैटिक्स के सहयोग से भारत के विभिन्न राज्यों में आज  11 स्थानों पर एक साथ महिला सशक्तिकरण का प्रदर्शन नमो ड्रोन दीदी द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर  यशस्वी प्रधानमंत्री  द्वारा नमो ड्रोन दीदी के उत्साह वर्धन  हेतु स्वयं उपस्थित रहकर हौसला आफजाई किया जाना ,इसकी महत्ता को दर्शाता है।
हमारी प्रथम नमो ड्रोन दीदी सुरेखा  ,जनपद मेडचल तेलंगाना से हैं। इन्होंने स्नातक तक की शिक्षा उपरांत कृषि क्षेत्र से जुड़कर स्वयं सहायता समूहों के लिए कार्य करते हुए, नमो ड्रोन दीदी योजना से जुड़कर कृषि ड्रोन चलाने का प्रशिक्षण प्राप्त किया ।
हमारी दूसरी नमो ड्रोन दीदी कृषि प्रधान प्रदेश हरयाणा से श्रीमती विमला जनपद सिरसा से हैं, जो महिलाओं में विगत कई वर्षों से जागरूकता व स्वावलंबी बनाने का कार्य कर रही हैं।आप को स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से गाँव स्तर पर उल्लेखनीय कार्य के लिए राज्य सरकार द्वारा पुरस्कृत भी किया गया है।
हमारी तीसरी नमो ड्रोन दीदी  श्रीमती सुनीता  उत्तर प्रदेश से  हैं, जो नमो ड्रोन दीदी प्राशिक्षण उपरांत अभी तक 250 एकड़ से अधिक क्षेत्रफल में नैनो उर्वरकों के साथ विमिन्न तरल उर्वरकों का छिड़काव क़ृषि ड्रोन के माध्यम से कर रही है