नयनतारा और उनके पति विग्नेश शिवन के वकील ने अभिनेता धनुष की ओर से उठाए गए कानूनी कदम पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। दरअसल, धनुष ने नयनतारा और उनके पति विग्नेश शिवन के खिलाफ एक नागरिक मुकदमा दायर किया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि उनके नेटफ्लिक्स डॉक्यू-ड्रामा 'नयनतारा: बियॉन्ड फेयरीटेल' में उनके प्रोडक्शन की तीन सेकंड की क्लिप का अवैध उपयोग किया गया है। यह क्लिप उनके फिल्म 'नानुम राउडी धान' से है।