अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सेज यूनिवर्सिटी में आयोजित हुआ कार्यक्रम

भोपाल l हर वर्ष 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है। परिवार को सहेजने का काम महिलाओं को बखूबी आता है। महिला दिवस तो हर दिन मनाना चाहिए क्योंकि सभी महिलाओं के संघर्ष की अलग-अलग कहानी है। उनकी सफलता ही उनकी कहानी बयां करती है। ये बात महिला-बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सेज यूनिवर्सिटी में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहीं।

मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने कहा कि महिला दिवस के दिन सभी महिलाओं को अपने हिसाब से काम करना चाहिए, जो उन्हें करना है वे फ्री होकर करें। उन्होंने कहा कि परिवार को संभालने के लिए उन्हें हर परिस्थिति में ढलना होता है और यह उनकी कार्यकुशलता को दर्शाता है। 

सुश्री भूरिया ने कहा कि हम भविष्य में विभाग द्वारा कार्य योजना बनाकर कार्य करेंगे। इसमें हम आप लोगों से भी सुझाव लेंगे और रणनीति बना कर कार्य योजना बनाएंगे, ताकि महिलाओं के उत्थान के लिए हम सब की भागीदारी हो सके।

कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्रीमती बिट्टू शर्मा थिएटर आर्टिस्ट श्रीमती स्वस्तिका चक्रवर्ती, महिला क्रिकेट खिलाड़ी श्रीमती सौम्या तिवारी, पलमोनोलॉजिस्ट डॉ. खुशबू सक्सेना, समाज सेविका श्रीमती माही भजनी, रेडियोलॉजिस्ट डॉ. कीर्ति खंडेलवाल, दखल न्यूज़ की संपादक श्रीमती शेफाली गुप्ता, हरिभूमि की वरिष्ठ पत्रकार श्रीमती मधुरिमा राजपाल को अपने-अपने क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में सेज ग्रुप की चेयरपर्सन श्रीमती किरण अग्रवाल, वाइस चांसलर वीके जैन, सेज ग्रुप के शिक्षक-शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।