प्रभारी मंत्री सुश्री भूरिया ने दी मंकर संक्राति की बधाई

नीमच l प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री तथा नीमच जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने प्रदेश व जिलेवासियों को मंकर संक्राति के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं दी है। प्रभारी मंत्री सुश्री भूरिया ने कहा, कि यह पर्व उल्लास एवं उमंग के साथ हमारी समृद्ध एवं सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है,जो आपसी प्रेम व भाईचारे की भावना को मजबूत बनाता है। प्रभारी मंत्री ने सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारी-कर्मचारियों और नागरिकों को मकर संक्राति की हार्दिक बधाई दी है।