नर्मदापुरम l उपसंचालक किसान कल्‍याण तथा कृषि विकास  द्वारा अवगत कराया गया कि नर्मदापुरम जिले में रबी सीजन हेतु यूरिया, डीएपी व एनपीके उर्वरको की उपलब्धता लगातार कराई जा रही है। आज जिले को 2716 मे.टन एनपीके पिपरिया रैक से प्राप्त हुआ है जिसका डिस्पेच चल रहा है व चंबल यूरिया की रैक इटारसी लग चुकी है। आगामी 11 नवम्बर को इटारसी में 900 टन डीएपी व 715 में टन एनपीके उर्वरक प्राप्त होना संभावित है। वर्तमान में उर्वरको की कमी नही है। डबल लॉक केंद्रो में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। आज दिनांक तक जिले को लगभग 43253 मे.टन यूरिया, 13747 मे.टन डीएपी, 6963 मे.टन एनपीके उर्वरक प्राप्त हो गया है। जिसमें से 23533 मे.टन यूरिया, 10439 मे.टन डीएपी, 3994 मे.टन एनपीके उर्वरको का वितरण किसानो को किया जा चुका। आज दिनांक तकं जिले के डबल लॉक केंद्र नर्मदापुरम में 912 मे.टन यूरिया 54 मे.टन डीएपी, इटारसी में 2368 मे.टन यूरिया 108 मे.टन डीएपी, माखननगर में 513 मे.टन यूरिया 330 मे.टन डीएपी, सेमरीहरचंद में 508 मे.टन यूरिया, बानापुरा में 1283 मे.टन यूरिया 139 मे.टन डीएपी व एनपीके उर्वरक उपलब्ध है।

      उपसंचालक, कृषि ने किसान भाइयों से अपील की है कि जिले में पर्याप्त मात्रा में यूरिया, डीएपी व एनपीके उर्वरक उपलब्ध है। शासन के निर्देशानुसार कृषक भाई अपनी ऋणपुस्तिका एवं आधारकार्ड लेकर ही उर्वरक विकय स्थल पर जाये, यदि कोई विकेता अधिक कीमत पर उर्वरक विक्रय करता है या अनाधिकृत व्यक्ति अनावश्यक रूप से उर्वरक का भंडारण कर कालाबाजारी करते हुये पाया जाता है तो तत्काल कृषि अधिकारियो को सूचित करे, ताकि संबंधित के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा सके।