नर्मदापुरम विधानसभा क्षेत्र के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं एवं वरिष्ठ नेताओं द्वारा सामान्य वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष शिवकुमार चौबे को प्रत्याशी बनाए जाने की मांग अब जोर पकड़ने लगी है। सूत्रों की माने तो नर्मदापुरम से भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी भाजपा कार्यालय पहुंच रहे हैं और चौबे को टिकट देने की मांग कर रहे हैं। शिवकुमार चौबे की गिनती नर्मदापुरम विधानसभा क्षेत्र के उन नेताओं में होती है जो शहर समेत ग्रामीण इलाकों में भी लोकप्रिय है, उनकी इस क्षेत्र में गहरी पैठ हैl  यदि क्षेत्र में जनाधार और लोकप्रियता के आधार पर मूल्यांकन करें तो निश्चित ही चौबे सब पर भारी नजर आते हैंl  चौबे क्षेत्र के मध्यम वर्ग के व्यक्तियों से होकर किसान, मजदूर ,हरिजन ,आदिवासी, अल्पसंख्यक एवं गरीब तबके के व्यक्तियों से सीधा एवं ठोस संबंध रखते हैंl उनका क्षेत्र में सतत जीवंत संपर्क भी उनके जनाधार का मजबूत कारण माना जाता हैl स्वयं को राजनीति के ग्लैमर से दूर रखने वाले चौबे की सोच भी यही है कि जनप्रतिनिधि भी आखिर एक साधारण व्यक्ति होता है फर्क सिर्फ इतना होता है उसे जनता का स्नेह और आशीर्वाद प्राप्त होता है जिसे वह साधारण आम व्यक्ति बने रहकर भी बरकरार रख सकता हैl  यही वजह है कि भाजपा का यह स्तंभ असाधारण होते हुए भी समाज के  हर वर्ग में साधारण व्यक्ति की तरह ही देखा जाता हैl सूत्रों की माने तो भाजपा से यदि शिवकुमार चौबे को टिकट मिलती है तो कांग्रेस के कई दिग्गज नेता भी इस क्षेत्र में स्वतः न्यूट्रल हो सकते हैंl कुल मिलाकर भाजपा के पास चौबे ही एकमात्र सशक्त दावेदार मौजूद हैं जो हर परिस्थिति में विरोधी दिग्गजों को धूल चटाने की दम रखते हैंl