बुरहानपुर कलेक्टर श्री हर्ष सिंह के निर्देशानुसार उर्वरक विक्रेताओं की दुकानों एवं गोदामों का संयुक्त दल द्वारा सतत् रूप से निरीक्षण किया जा रहा है। इसी श्रृंखला में शुक्रवार को कृषि एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों ने नवकार फर्टिलाईजर सिरपुर, शिवहरे कृषि केन्द्र डोईफोड़िया, लक्की एग्रो एजेंसी डोईफोडिया, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति सिरपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण में स्टॉक रजिस्टर, चालान फाईल, बिलबुक, पीओएस मशीन स्टॉक एवं भौतिक स्टॉक की जांच की गई। इस दौरान कमियाँ पाये जाने पर लक्की एग्रो एजेंसी डोईफोड़िया एवं नवकार फर्टिलाईजर सिरपुर को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया है।