राज्यमंत्री श्री पंवार ने विद्यार्थियों की नि:शुल्क साईकिल वितरण किया
राजगढ़ l राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विभाग श्री नारायण सिंह पंवारआज ब्यावरा ब्लाक के शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल ब्यावरा, बालक हायर सेकेण्डरी स्कूल सुठालिया, शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी सुठालिया, शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी मलावर एवं शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी लखनवास में विद्यार्थियों को निःशुल्क साईकिल वितरण किया।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री करण सिंह भिलाला से प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्यावरा ब्लॉक की कक्षा 9वीं की 1712 और कक्षा 6वीं में 739 साईकिल विद्यार्थियों को साईकिल वितरण की गई। उक्त कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री चंदर सिंह सोंधिया, स्थानीय जनप्रतिनिधि, ब्यावरा बीईओ श्री दिलीप शर्मा और बीआरसी, सभी प्राचार्य स्टाफ और छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रहे।