भोपाल। सामाजिक न्याय, निशक्तजन कल्याण, एवं उद्यानिकी तथा खाद्य प्र-संस्करण मंत्री  श्री नारायन सिंह कुशवाहा से आज विभिन्न क्षेत्रों से आए आमजनों ने भेंट की। मंत्री श्री कुशवाहा के भोपाल के चार इमली स्थित आवास पर विभिन्न क्षेत्रों से आए आमजनों ने मुलाकात कर समस्याओं से अवगत कराया। शाजापुर जिले के शुजालपुर निवासी शाजापुर कुशवाहा समाज के पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्र सिंह कुशवाहा, कुशवाहा समाज शासकीय कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री विक्रम कुशवाहा,श्री लाड़सिंह कुशवाहा एवं माखन सिंह कुशवाहा ने मंत्री श्री कुशवाहा का पुष्प गुच्छ भेटकर स्वागत किया एवं उनसे सौजन्य भेंट की।