केंद्रीय सलाहकार बोर्ड की बैठक में शामिल हुए सामाजिक न्याय मंत्री श्री कुशवाहा
नई दिल्ली। मध्य प्रदेश सामाजिक न्याय विभाग के मंत्री श्री नारायन सिंह कुशवाह आज दिल्ली स्थित मध्य प्रदेश भवन पहुंचे। श्री कुशवाह ने आज नई दिल्ली के डॉ अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर हॉल में आयोजित केंद्रीय दिव्यांगता सलाहकार बोर्ड की सातवीं बैठक में भाग लिया। प्रारंभ में केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार एवं मध्य प्रदेश शासन के सामाजिक न्याय मंत्री श्री नारायन सिंह कुशवाह ने दीप प्रज्वलित कर बैठक का शुभारंभ किया। सलाहकार बोर्ड की बैठक केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुई। उक्त बैठक में मध्य प्रदेश शासन के सामाजिक न्याय, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के कैबिनेट मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह भी शामिल हुए। बैठक में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार एवं श्री कुशवाह का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। इस अवसर पर सामाजिक न्याय विभाग के केंद्रीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।