मंत्री श्री पवार व पाडल्यामाता में मंत्री श्री टेटवाल कार्यक्रम में हुए शामिल
राजगढ़ l पार्वती-कालीसिन्ध-चम्बल लिंक परियोजना का भूमिपूजन मंगलवार को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में जयपुर, राजस्थान में आयोजित हुआ। मध्यप्रदेश के लाभान्वित जिलों को कार्यक्रम में विडिया कांफ्रेसिंग के माध्यम से जोडा गया। इस परियोजना से राजगढ़ जिले के लगभग 68 गांव लाभान्वित होंगे। ब्यावरा व सारंगपुर विकासखंड के लगभग 68 गांव लाभान्वित होंगे। ब्यावरा के गोलाखेड़ा गांव में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास विभाग श्री नारायण सिंह पंवार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन देखकर मैं बेहद खुश हूं। इस परियोजना से हजारों किसान परिवारों के घर समृद्धि आने वाली है।ब्यावरा क्षेत्र के लगभग 49 गांवों को कुंभराज वृहद सिंचाई परियोजना से जोड़ा जा रहा है और इस परियोजना के माध्यम से हर गांव में जल पहुंचाया जाएगा। यह स्वर्गीय प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई के स्वप्न का एक हिस्सा था। जिन्होंने नदियों जोड़ो जोड़ने का विजन रखा था।
सारँगपुर के पाडल्या माता में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कौशल विकास एवं रोजगार विभाग श्री गौतम टेटवाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में पानी के लिए भागीरथी प्रयास किए जा रहें हैं। इस कालीसिंध-पार्वती-चंबल लिंक परियोजना से मध्यप्रदेश व राजस्थान के किसानों दशा व दिशा बदलने वाली है।
इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा, पूर्व राज्य मंत्री श्री बद्रीलाल यादव, श्री निर्मल जैन, श्री अमित शर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री महीप किशोर तेजस्वी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
लिंक परियोजना से 64 गांव होंगे लाभवांवित
घटियाखुर्द बैराज से विकासखण्ड सारंगपुर के लाभान्वित ग्राम जिनमें निपानियातुला, पठारीजागीर, खेरखेडी, तिसाई, लीमाचौहान, श्यामगीघाटा, खजूरियाघाटा, बारोल, मेहताबपुरा, बिरगढी , भाटखेड़ी, बापचा , बिरजीपुरा, भवानीपुरा , कुपा, काचरियाभाई , पाडल्यामाताजी, दुग्या , सुल्तानपुरा, चापनी , ढाकनी शामिल है। इसी प्रकार कुम्भराज वृहद सिंचाई परियोजना से विकासखण्ड ब्यावरा के लाभान्वित ग्राम जिनमें अमानपुरा, अमरगढ़, अमृतपुरा , बरखेड़ी, बेडाबे , भुकनी, बिसोनिया , देहरीखेड़ा, दण्ड , गोलाखेडा, गुजरपुरा , हरनाथपुरा, हयातपुरा , झिरी, कडिया , कालीकराड, कड़ियाखेड़ी , कानेड, कनाडिया , खुचनी, कोडियापुरा , कुण्डनपुरा, लालपुरिया , मैमनपुर, मोडबडली , नाहरगढ़, नापानेरा , नारायणपुरा, नेठाठारी, नेवज , रायपुरिया, राजपुरा, रतनपुरिया , रलाई, समरखो, सरस्याबे , शिकारपुरादण्ड, सुठालिया, ताजपुरा , तलावपुरा, टोंका,नेवली ,खंडिया, तरेना,बासखो शामिल है। ब्यावरा के गोलाखेड़ा व सारंगपुर के पाडल्या माता में आयोजित कार्यक्रम में लाभान्वित गांव से निकाली गई कलश यात्रा में कालीसिंध-पार्वती चंबल नदियों के जल का समावेश किया। इस अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न जनप्रतिनिधिगण,अधिकारी गण व क्षेत्र के नागरिकगण उपस्थित रहे।