भोपाल। डॉ मोहन सरकार के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री एवं भाजपा के कद्दावर नेता राकेश शुक्ला ने प्रदेश सरकार की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उइके से उनके 74 बंगले स्थित निवास पहुंचकर सौजन्य भेट की। मंत्री श्रीमती उइके ने मंत्री राकेश शुक्ला का अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया।
कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला एवं मंत्री श्रीमती संपतिया उइके के बीच ग्वालियर चंबल अंचल के ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षित एवं निर्धारित मात्रा में राज्य शासन की नीति एवं निर्देशों के अनुरूप पेयजल प्रदाय हेतु नलजल योजनाओं का सर्वेक्षण, अन्वेषण, क्रियान्वयन एवं नवकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में बढ़ते मध्यप्रदेश के कदमों पर विस्तृत चर्चा हुई।