भोपाल / अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश पुलिस अकादमी, भौंरी में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अकादमी के प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षकों और प्रशिक्षण स्टॉफ के सदस्यों व कर्मचारियों ने बरगद, पीपल, शीशम, नीम, आम, जाम, कटहल, अनार, शहतूत के 500 पौधे रोपित किए।

      पौधरोपण का मुख्य उद्देश्य मध्यप्रदेश पुलिस अकादमी के प्रत्येक प्रशिक्षु को पौधारोपण के लिए प्रेरित करना, अकादमी को हरा-भरा बनाने के साथ पर्यावरण को शुद्ध बनाना है। इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश पुलिस अकादमी के उप निदेशक श्री मलय जैन, सहायक निदेशक श्रीमती यास्मीन जहरा, श्रीमती श्रृद्धा जोशी, श्री डेनियल जोज़फ, उप पुलिस अधीक्षक श्री अमरेश बोहरे, श्री अनिल सिंह, श्री तिलकराज प्रधान, श्री अमरीश पटेल, सीडीआई सुश्री आरती कतिजा, अकादमी का स्टॉफ एवं उनके परिवार के सदस्यों के साथ ही प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक भी सम्मिलित हुए।