तोड़फोड़, मच गया कोहराम, गृह मंत्री का घर जलाया, 12 शहरों में आगजनी

पाकिस्तान के सिंध में प्रदर्शनकारियों ने जमकर उपद्रव मचाया है l दरअसल पाकिस्तान में पानी को लेकर जमकर हाहाकार मचा हुआ है। प्रदर्शनकारियों ने गृह मंत्री जियाउल हसल लंजर के घर को आग के हवाले कर दिया है। सामने आई तस्वीरों में नजर आ रहा है कि कैसे गृह मंत्री का घर धूं-धूं कर जल रहा है।
प्रदर्शनकारियों ने जमकर तोड़फोड़ मचाई है। कई गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया गया है। बताया ये जा रहा है कि इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों में झड़प हुआ। वहीं दो प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई। गृह मंत्री ने कहा कि हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और जनता को आश्वासन दिया कि स्थिति को कानूनी तरीकों से नियंत्रण में लाया जाएगा।