सीहोर l मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव प्रदेश के किसानों की बहुत चिंता करते है और उनकी उन्नति के लिए सदैव प्रयासरत हैं । खेती के विकास और किसानों के कल्याण और उनकी आर्थिक उन्नति के लिए सरकार द्वारा अनेक योजनाएं चलाई जा रही है जिससे लाखों किसान लाभान्वित हो रहे हैं । यह कहना है जानपुर बावड़िया निवासी श्री मुकेश वर्मा का।


        किसान मुकेश वर्मा भी उन हितग्राही किसानों में से एक हैंजिन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का लाभ मिल रहा है । उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत उन्हें हर साल दो किश्तों में चार हजार रुपए तथा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत तीन समान किश्तों में छः हजार रुपए,  इस प्रकार साल भर में कुल 10 हजार रू की राशि मिलती है । श्री मुकेश वर्मा ने कहा कि हम जैसे छोटे किसानों के लिए 10 हजार रूपए बहुत बड़ी रकम होती है । अब उन्हें खेती की छोटी छोटी जरूरतों के लिए किसी से उधार रूपए नहीं लेना पड़ता । प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को धन्यवाद देते हुए मुकेश कहते हैंकि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से किसानों को बड़ी मदद मिल रही है ।