दतिया / अपर कलेक्टर श्री विनोद भार्गव ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन के निर्देशानुसार 18 जून को पीएम किसान उत्सव दिवस मनाया जायेगा। यह उत्सव दिवस स्थानीय वृन्दावनधाम मंे सायं 4 बजे से आयोजित किया जायेाग। इस कार्यक्रम में किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किश्त का वितरण कार्यक्रम आयोजित होगा। जिसमें प्रधानमंत्री 18 जून 2024 को वाराणासी से किसानों केा 17वीं किश्त का वितरण करेंगे साथ ही इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण होगा। अपर कलेक्टर श्री विनोद भार्गव ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में सांसद, विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की भागीदारी रहेगी। यह कार्यक्रम विकासखण्ड़ स्तर पर आयोजित किया जायेगा।