विदिशा कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने आयुक्त भू-अभिलेख के द्वारा जारी पत्र का हवाला देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि योजना की 17वीं किश्त पात्रताधारी किसानो के बैंक खातो में जमा होगी इसके लिए हितग्राहियों के आधारबैंक खाता लिंकिंगईकेवायसी एवं लेैण्ड लिंक की कार्यवाही विशेष अभियान के माध्यम से 30 जून तक पूर्ण की जानी हैं।

                अपर कलेक्टर श्री अनिल कुमार डामोर ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मानिधि योजना के तहत हितग्राहियो को वर्ष में कुल छह हजार रूपए की राशि तीन समान किश्तो में प्रदान की जाती है योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु हितग्राहियों की लैण्ड लिंकआधार एवं बैंक खाताडीव्हीटी एवं इनेबल एवं ईकेवायसी अनिवार्य रूप से की जानी है।

                पीएम किसान सम्माननिधि योजना की 17वीं किश्त जुलाई माह के प्रथम सप्ताह में वितरित होना संभावित है। अतः इससे पहले 30 जून तक हितग्राही की भूमि जानकारी लिंक कराना। आधार एवं बैंक खात लिंक करानाईकेवायसी लंबित है तो हितग्राही द्वारा सीएससी केन्द्र पर जाकर बायोमेट्रिक के माध्यम से एवं पीएम किसान पोर्टलएप के माध्यम से आधार नम्बर के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर ओटीपी के माध्यम से पूर्ण की जा सकती है।