विदिशा कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह ने विदिशा जिले में किसानो को सभी प्रकार के खादो की आपूर्ति सुनिश्चित कराने हेतु विशेष प्रबंध किए गए है। उन्होंने खाद विके्रता सभी दुकानो पर निर्धारित दरो पर ही खाद का विक्रय हो कि निगरानी व जांच पडताल के लिए दल गठित किए है।

      सिरोंज एसडीएम श्री हर्षल चैधरी ने बताया कि शनिवार को सिरोंज में सिद्धि विनायक टेªडर्स पर यूरिया विक्रय का परीक्षण क्रय कर कराया गया है। संबंधित दुकानदार द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर खाद का विक्रय करना पाया जाने पर कृषि विभाग द्वारा दुकान को सील कर पुलिस में प्रकरण दर्ज कराया जा रहा है। एसडीएम श्री चैधरी ने बताया कि सिरोंज की सिद्धि विनायक टेªडर्स पर कृषक अरविन्द पुत्र भैया साहू को यूरिया के दामो का परीक्षण करने हेतु क्रय करने भेजा गया था दुकानदार द्वारा 267 की बोरी 450 रूपए मंे बेची गई जिसका भुगतान फोन पे के माध्यम से प्राप्त किया गया है तय मूल्य से अधिक दर पर विक्रय करने के फलस्वरूप राजस्व अमले के द्वारा दुकान को सील किया गया वहीं कृषि विभाग द्वारा एफआईआर की कार्यवाही की जा रही है इस दौरान तहसीलदारथाना प्रभारी एवं आरएईओ भी मौजूद रहें।