भोपाल l अंतर्राष्ट्रीय वन मेले में उत्तर प्रदेश के जमुना किनारे बसे फतेहपुर सरकंडी से आए वैध देवीचरण शर्मा विभिन्न बीमारियों का इलाज करते हैं l वह भोपाल में  राजधानी परियोजना में समयपाल हुआ करते थे अब वे रिटायर्ड हो चुके हैं l वे यूनानी और प्राकृतिक चिकित्सा से इलाज करते हैं l शर्मा का कहना है कि उनके नाना फतेहपुर राज दरबार में राजवैध हुआ करते थे और नाना से ही प्राप्त नुस्खों के आधार पर वे इलाज बताते हैं l उन्होंने पदम वैध की चिकित्सा नामक किताब भी लिखी है जिसमें उनके नाना द्वारा बताए गए नुस्खाओं का उल्लेख भी है l वह 1975 से लगातार चिकित्सा कार्य कर रहे हैं उनके स्टाल पर बड़ी संख्या में मरीज आ रहे हैं, जो वैध जी को अपनी नाडी़ दिखा रहे हैं l वह नाडी़ देखकर लोगों की बीमारी जान जाते हैं फिर उसका इलाज लिखते हैं l