खंड स्तरीय उपार्जन समिति की बैठक हुई सम्पन्न

बालाघाट l धान उपार्जन की तैयारियों के लिए जिला स्तरीय और खंड स्तरीय समितियां बनाई गई है। कलेक्टर श्री मृणाल मीना के निर्देशानुसार बालाघाट में स्थापित खंड स्तरीय उपार्जन समिति की बैठक एसडीएम श्री गोपाल सोनी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में खण्ड में बने उपार्जन केंद्रों की वस्तुस्थिति और वहां नीति अनुसार व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने पर चर्चा की गई। वेयर हाउसिंग से गोदामों और धान भंडारण के सम्बंध में जानकारी मांगी गई। अनुभाग की अन्य तहसीलों से आने वाली धान को ओपन केपो में व्यवस्थित तरीके से भंडारित करने की योजना बनाने के लिए निर्देशित किया गया। सहकारिता विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया गया कि समस्त उपार्जन केंद्रों में किसानों के लिये बैठने , पानी आदि की उचित व्यवस्था की जाये। अनुभाग स्तर पर वारासिवनी , खैरलांजी , लालबर्रा के किसानों की समस्या के निराकरण के लिए उपार्जन कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। जिसमे खाद्य विभाग के कंप्यूटर ऑपरेटर श्री मोहसिन कुरैशी(7566621454) की ड्यूटी लगायी गयी है।