हरदा / रबी विपणन मौसम 2023 - 24 में समर्थन मूल्य पर गेहूँ, चना, सरसों के उपार्जन के लिये गुरूवार को उपार्जन केंद्रों का प्रशिक्षण जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में उपार्जन करने वाली सहकारी संस्थाओं के समिति प्रबन्धक, उपार्जन केंद्र प्रभारी, कम्प्यूटर ऑपरेटरों को उपसंचालक कृषि, जिला आपूर्ति अधिकारी, सहायक आयुक्त सहकारी समितियां, नोडल अधिकारी सीसीबी, नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारियों, वेअर हाउस के अधिकारियों व निरीक्षक नापतौल ने ट्रेनिंग प्रशिक्षण दिया। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एस.बी. वर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण में किसानों के स्लाट बुकिंग के माध्यम से उपार्जन की तिथि निर्धारित करने, उपार्जन केंद्रों की व्यवस्थाएं, किसानों को उनकी उपज के तौल के समय सुविधाएं देने, एफ ए क्यू क्वालिटी की उपज क्रय करने, किसानों का समय पर भुगतान करने, बारदानों व परिवहन की व्यवस्था के सम्बंध में सम्बन्धितों द्वारा की जाने वाली कार्यवाही के सम्बंध में अवगत कराया गया। उन्होने बताया कि गेहूँ, चने व सरसों का उपार्जन 25 मार्च से किया जावेगा।