रबी बौनी हेतु उर्वरकों की पर्याप्त व्यवस्था
विदिशा कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह के विशेष प्रयासों से विदिशा जिले में सभी प्रकारों के खादों आपूर्ति सुनिश्चित हुई है। किसान कल्याण कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री के एस खपेडिया ने बताया कि जिले में रबी फसलों की बौनी हेतु विगत सप्ताह में 03 रैक यूरिया , 03 रैक डी.ए.पी. एवं 04 रैक एन.पी.के. की रैक प्राप्त हो चुकी है।
उपसंचालक श्री खपेडिया ने बताया कि जिले के डबल लॉक केन्द्रों में 1300 मैटिक .टन यूरिया , डी.ए.पी. 800 मैटिक.टन एवं एन.पी.के. 645 मैटिक .टन एवं सहकारी समितियों में 723 मैटिक.टन यूरिया , 2048 मैटिक.टन डीएपी. , 1451 मैटिक.टन एनपीके. खाद की उपलब्धता है । इसके साथ साथ जिले के निजी उर्वरक विक्रेताओं के पास 1184 मैटिक.टन. यूरिया, 1500 मैटिक.टन डीएपी. एवं 720 मैटिक.टन एनपीके. उपलब्ध है । जिसे प्रशासन के सहयोग से किसानों को वितरण कराया जा रहा है।