जानिए दीपक यादव ने अपनी बेटी राधिका को क्यों मारी गोली

गुरुग्राम में यह चर्चा चल रही है कि युवक इनामुल हक के साथ वीडियो सॉन्ग बनाने को लेकर ही बेटी-पिता के बीच कई दिनों से विवाद चल रहा था और हो सकता है कि इसी विवाद के चलते तनाव में चल रहे दीपक यादव ने राधिका पर गोली चलाई हों l दुबई में आयोजित टेनिस प्रीमियर लीग में राधिका यादव की इनामुल हक से मुलाकात हुई थी। इनामुल हक ने कहा है कि मेरा इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है। राधिका के साथ सिर्फ म्यूजिक वीडियो की शूटिंग में काम किया था। मुझसे जब भी पूछताछ होगी, मैं पूरा सहयोग करूंगा। उसने कहा कि हम दो बार मिले थे। वह राधिका के पिता को नहीं जानता, लेकिन उसकी मां से मिला हूं।