जबलपुर l रिया राय और दिलीप जायसवाल के बीच 2019 से प्रेम संबंध थे। रिया ने दिलीप के ऊपर रेप का मामला भी दर्ज कराया था। इसमें दिलीप जायसवाल 3 महीने जेल में रहा। फिर रिया ने ही उसकी जमानत कराई थी। दिलीप के जेल से बाहर आने के बाद 28 सितंबर 2019 को दोनों ने जबलपुर में कोर्ट मैरिज कर ली, तब से दोनों एक साथ रह रहे थे। एक महीने पहले रिया, दिलीप को लेकर अपने भाई के पास इंदौर चली गई। वहां से 4 जुलाई को अपने गांव बरका (सिंगरौली) के लिए रवाना हुए थे, जहां रविवार रात करीब 11 बजे यह घटना हो गई। रिया की मां रेणु राय का आरोप है कि मेरी बेटी की हत्या उसके पति दिलीप ने की है। पहले उसने बेटी को प्रेमजाल में फंसाकर कोर्ट मैरिज की। फिर उसे शराब पीकर प्रताड़ित करने लगा। बेटी ने विरोध किया तो उसे इस तरह मार डाला। दोनों इंदौर से बाइक पर सवार होकर सिंगरौली जा रहे थे। उसी दौरान हादसे का शिकार हो गए, इस हादसे में पत्नी की मौत हो गई जबकि उसके पति को मामूली चोटें आई हैं,