मुरैना /विगत दिवस संभाग स्तरीय समाचार पत्र में ‘‘मुरैना में धान खरीदी कागजों में, लाखों का रूपये का हो रहा गोलमाल‘‘ शीर्षक से खबर प्रकाशित की गई थी। खबर को कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने गंभीरता से लिया और वस्तुस्थिति से अवगत कराने के लिये जिला आपूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया। जिला आपूर्ति अधिकारी, प्रभारी जिला आपूर्ति प्रबंधक स्टेट सिविल सप्लाइज कॉरपोरेशन लिमिटेड मुरैना द्वारा 21 जनवरी को उपार्जन केन्द्र जैतपुर नूराबाद व राइस मिल का भौतिक निरीक्षण किया गया। जिसमें उपार्जित धान की पूरी मात्रा भंडारित पाई गई एवं कुल 31 किसानों में से 12 किसानों के खातों में ऑनलाइन भुगतान किया जा चुका है। प्रकाशित खबर तथ्यहीन पाई गई है।