जब मैं उठा मेरे चारों तरफ थीं लाशें , प्लेन क्रैश में जिंदा बचा एक शख्स

अहमदाबाद पुलिस ने पुष्टि की है कि विमान में सवार 200 से ज़्यादा लोग इस हादसे में बच नहीं पाए। हालांकि, 40 वर्षीय ब्रिटिश नागरिक रमेश विश्वास इस भयानक हादसे में बच गए। अब तक, वे इस हादसे में जीवित बचे एकमात्र व्यक्ति हैं। विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था। यह हादसा उस समय हुआ, जब विमान संख्या AI-171 अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरते ही मेघानीनगर इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिंदा बचे 40 वर्षीय विश्वास कुमार रमेश ने आपबीती बताते हुए कहा, "उड़ान भरने के तीस सेकंड बाद तेज आवाज हुई और फिर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया l यह सब बहुत जल्दी हुआ l जब मैं उठा तो मेरे चारों तरफ लाशें बिखरी पड़ी थीं l मैं डर गया और वहां से भागा l मेरे चारों तरफ विमान के टुकड़े बिखरे पड़े थेl अचानक किसी ने मुझे पकड़ लिया और एम्बुलेंस में डालकर अस्पताल ले गया l ब्रिटिश नागरिक विश्वाश कुछ दिनों के लिए अपने परिवार से मिलने भारत आए थे और अपने भाई अजय कुमार रमेश के साथ ब्रिटेन वापस जा रहे थे l