विप्र समाज की बैठक बैतूल में संपन्न हुई

परिचय सम्मेलन दिसंबर महा में निर्धारित की

बैतूल /सर्व विप्र महासभा की बैठक का आयोजन विप्र समाज के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश दुबे की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें जिसमें संगठन के विस्तार किया गया l नीता चोलिया ने बताया कि आज बैतूल में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा बैठक ली जिसमें नर्मदापुरम संभाग मे एक वर्ष होने के बाद पुनः नियुक्ति की गई l प्रदेश अध्यक्ष ने नर्मदापुरम  संभाग की सभी नियुक्तियों को भंग कर पुनः नई नियुक्ति की  जिसमें महिला प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर नीता चोलिया को नियुक्त किया गया तथा जिला की भी नियुक्ति की जिसमें पुरुष वर्ग में जिला अध्यक्ष पर विशेष व्यास को नियुक्त कियाl महिला में नीता चोलिया प्रदेश उपाध्यक्ष कंचन मिश्रा संभागीय उपाध्यक्ष निधि शर्मा जिला अध्यक्ष शिखा कौशिक जिला उपाध्यक्ष रामायणी मिश्रा जिला उपाध्यक्ष दीपाली कौशिक जिला उपाध्यक्ष काजल शर्मा जिला कोषाध्यक्ष नीलम दुबे जिला मंत्री दुर्गेश नंदिनी मिश्रा संभागीय मंत्री सरिता टापरे जिला संयोजिका के पद पर नियुक्त किया गया साथ मे प्रदेश अध्यक्ष द्रारा युवक/ युवती परिचय सम्मेलन की तिथि दिसंबर महा निर्धारित की गई l