तीन बच्चों को चादर से बांध नहर में कूद गई महिला, छोटे को कमर से... बड़े बेटे और बेटी को हाथ से बांधा, तीन बच्चों के साथ नहर में कूदकर महिला ने दी जान

बांदा जिले के रसोरी गांव में रक्षाबंधन के दिन दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। नशाखोर पति से तंग आकर एक महिला ने दो बेटों और एक बेटी को चादर से बांधकर केन नहर में छलांग लगा दी, डूबने से चारों की मौत हो गई l नहर के पास महिला के कंगन और चप्पल मिली है l रक्षाबंधन के दिन 4 शव देखकर गांव वालों के दिल दहल गए l महिला के पति अखिलेश का रो-रोकर बुरा हाल है, वह बदहवास स्थिति में है उसे कुछ भी होश नहीं है l दरअसल रक्षाबंधन के एक दिन पहले रीना का पति दोस्तों के साथ पार्टी कर घर लौटा तो रीना ने उसे त्यौहार का हवाला देकर जमकर फटकार लगाई l बात बहुत आगे बढ़ गई अंततः रीना ने हर मान ली और बच्चों को लेकर नहर के पास गई जहां तीनों को चादर समेत अपने से बांध और के नहर में कूद गई फिलहाल पुलिस अखिलेश से पूछताछ कर रही है l अखिलेश के खिलाफ महिला रीना को उकसाने का मामला दर्ज हो सकता है l गांव में शोक की लहर है, हर कोई इस घटना से दुखी और द्रवित नजर आ रहा है।