देवास l कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी लंबित पत्रों के निराकरण की प्रगति तथा अंतरविभागीय समन्वय से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री हिमांशु प्रजापति, अपर कलेक्‍टर श्री बिहारी सिंह, एसडीएम सोनकच्‍छ श्रीमती प्रियंका मिमरोट, एसडीएम टोंकखुर्द श्री कन्हैयालाल तिलवारी, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री संजीव सक्‍सेना, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री अभिषेक शर्मा सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारीगण उपस्थित थे। समय-सीमा बैठक में विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी वर्चुअल शामिल हुए।

     कलेक्‍टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि जिले में आरओआर लिंकिंग कार्य और फॉर्मर रजिस्ट्री का कार्य शीघ्र पूर्ण करें। उन्होंने राजस्‍व वसूली की समीक्षा कर शतप्रतिशत राजस्‍व वसूली के निर्देश दिये। उन्‍होंने कहा कि सभी राजस्‍व अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में राजस्‍व वसूली कर लक्ष्‍य को प्राप्‍त करें। कलेक्‍टर श्री सिंह ने जिले में लम्बित भू‍मि आवंटन प्रकरणों की समीक्षा कर शीघ्र भूमि आवंटन कार्यवाही के निर्देश दिये।

         कलेक्‍टर श्री सिंह ने “जल जीवन मिशन” कार्य के तहत खोदी गई सड़कों के रिस्‍टोरेशन की समीक्षा कर पीएचई और जल निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि रोड रिस्‍टोरेशन का कार्य शीघ्र पूर्ण करें।

      कलेक्‍टर श्री सिंह ने ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत श्रमिकों के सत्‍यापन की समीक्षा कर अधिकारियों को शत-प्रतिशत सत्‍यापन के निर्देश दिये। नगर निगम में 8593 असंगठित श्रमिक है। नगर निगम की पेन्डेंसी सबसे ज्यादा है। इसके कारण नगर निगम को शतप्रतिशत सत्यापन के निर्देश दिए। एनएफएसए अंतर्गत पात्र हितग्राहियों की ई-केवायसी की समीक्षा कर निर्देश दिये कि कार्य योजना बनाकर शतप्रतिशत हितग्राहियों का ई-केवायसी करें। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि ई-केवायसी कार्य के लिए पीडीएस वालों के साथ बैठक करें। कलेक्‍टर श्री सिंह ने अल्‍पावधि फसल ऋण संबंधी जानकारी ली और ऋण वसूली की समीक्षा कर शीघ्र वसूली के निर्देश दिए। 

       कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि जिले में जहाँ आंगनवाड़ी केंद्र नहीं खुल रहे हैं, उन आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पर कार्यवाही करें और संबंधित सुपरवाईजर पर भी कार्यवाही करें। उन्होंने जिले में 6 माह से लगातार 15 दिवस से कम खुलने वाले 87 आंगनवाड़ी केंद्रों की जांच के निर्देश अपर कलेक्टर को दिए। उन्होंने कहा कि भौतिक सत्यापन करें, सुपरवाइजर ने निरीक्षण किया है या नहीं इसकी जांच भी करें और संबंधित सुपरवाइजर पर भी कार्यवाही करें। जिले में पोषण वाटिका के लिए चयनित स्थलों की जानकारी ली और शीघ्र टीएस बनाने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि जिले में 209 स्थान पोषण वाटिका के लिए चयनित किए गए हैं।