मां की आंखों से झलके खुशी के आंसू -शिवाय सकुशल बरामद, भागे अपहरणकर्ता

ग्वालियर मुरार सी पी कॉलोनी से अपहृत हुए 6 वर्षीय बच्चे शिवाय गुप्ता को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है l अपहरणकर्ता चारों तरफ से घिरता देख शिवाय को छोड़कर भाग खड़े हुए l जब पुलिस ने शिवाय की मां से मोबाइल पर उसकी बात कराई तो मां की आंखों से खुशी के आंसू झलक गए.. पूरे परिवार, पूरे शहर ,पूरे व्यापारियों में खुशी का माहौल है ...शिवाय को ग्वालियर के बंशीपुर गांव से सकुशल बरामद किया गया है l उसे मुरैना होते हुए वापस लाया जा रहा है ,पुलिस ने प्रकरण में जमकर पसीना बहाया... ग्वालियर समेत आसपास के जिलों के लगभग 200 सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए उसके बाद पुलिस वहां तक पहुंच सकी l व्यापारियों में नाराजगी देखी जा रही थी यदि आज शिवाय बरामद नहीं होता तो कल से अनिश्चितकाल के लिए व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों को बंद कर देते l पुलिस प्रशासन बधाई का पात्र है वही ऊर्जा मंत्री तोमर ,विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर भी बधाई के पात्र हैं जो पल-पल इस मामले की खबर लेते रहे ...मीडिया और सोशल मीडिया के योद्धा भी बधाई के पात्र हैं जो दिन भर लगातार शिवाय गुप्ता की तस्वीरों को वायरल करते रहे जिसे कहीं ना कहीं अपहरण करने वालों के मन मे भय आ गया ....पुलिस ने भी चारों ओर से घेराबंदी कर ली थी वे समझ चुके थे कि अब बच नहीं पाएंगे इसीलिए वे शिवाय गुप्ता को बंशीपुर में छोड़कर भाग गए l खैर अंत भला तो सब भला...