जर्जर स्कूलों के निर्माण की प्राथमिकताएं तय होगी-शिक्षा मंत्री श्री सिंह
बालाघाट l प्रदेश के परिवहन, शिक्षा व जिले के प्रभारी मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह ने कहा कि सुशासन सर्वोच्य प्राथमिकता है। ऐसे विभाग जिनका लक्ष्य बाकी है वे पारदर्शिता के साथ विभागीय योजनाओं का लक्ष्य पूरा करें। उन्होंने जिले में जर्जर स्कूलों की स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा है चाहे शिक्षा विभाग के स्कूल हो या जनजाति कार्य विभाग के या सर्व शिक्षा अभियान के तीनों विभाग अपनी स्कूलों की प्राथमिकताएं तय करते हुए सूची जल्द भेजें। मरम्मत के कार्य हो या निर्माण कर कार्य सभी की सूची भेजें। सिलसिलेवार स्कूलों का निर्माण होगा। साथ ही उन्होंने अतिशेष शिक्षकों के मामले में शिक्षा अधिकारी श्री एके उपाध्याय को निर्देश दिए है कि अतिशेष शिक्षकों, स्कूलों और विषयो के सम्बंध में जानकारी भेजें। इस मामलें में भोपाल स्तर से निर्णय लिया जाएगा। प्रभारी मंत्री श्री सिंह बालाघाट में एकदिवसीय प्रवास पर जिला अधिकारियों के साथ बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होंने परिवहन विभाग, स्वास्थ्य, खाद्य, एमपीईबी के विभागीय कार्यो की समीक्षा भी की। बैठक में बालाघाट विधायक श्रीमती अनुभा मुंजारे, लांजी विधायक श्री राजकुमार कर्राहे, कटंगी विधायक श्री गौरव पारधी, बैहर विधायक श्री संजय उइके,परसवाड़ा विधायक श्री मधु भगत, वारासिवनी विधायक श्री विक्की पटेल, पूर्व मंत्री श्री रामकिशोर नानो कावरे, नपा अध्यक्ष श्रीमती भारती ठाकुर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री राजा लिल्हारे, एसपी श्री नगेन्द्र सिंह, जिपं सीईओ श्री अभिषेक सराफ, डीएफओ श्री अथर्व गुप्ता, एडीएम श्री जीएस धुर्वे व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहें।
पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हवाई पट्टी का होगा निर्माण
प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने कान्हा नेशनल पार्क के सम्बंध में जानकारी ली। साथ ही उन्होंने यहां पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सुविधाओ के बारे में चर्चा की। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा अभी मरीजों के लिए एअर लिफ्टिंग की योजना बनाई है। इसलिए यहां हवाई पट्टी कई कारणों से भी महत्वपूर्ण है। कलेक्टर श्री मृणाल मीना ने जानकारी देते हुए बताया कि बिरवा हवाई पट्टी का कार्य प्रारम्भ किया जा रहा है।
सड़को के दुरुस्तीकरण के लिए होमवर्क करने के निर्देश
प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने सड़कों की स्थिति के बारे में पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन यंत्री से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने निर्देश दिए है कि विभाग का पूरा अमला सक्रिय करें। नवम्बर से सड़कों के निर्माण के साथ ही मरम्मत का कार्य प्रारम्भ होगा। इसलिए विभाग अक्टूबर माह में पूरा होमवर्क कर लेंवे।शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में यह कार्य भी है। प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने बैठक के दौरान जिले में टीएसआई की नियुक्ति के सम्बंध में जानकारी ली। इसके उपरांत उन्होंने निर्देश दिए है कि निगरानी का जरिया बढ़ाये। सख्ती से कार्य करना होगा। साथ ही बस किराए के सम्बंध में मंत्री श्री सिंह ने कहा है कि बस किराए का मेकेनिज़्म रेल किराये की भांति किया जाएगा। विशेष समय में किराया बढ़ने से यात्रियों को बढ़ी परेशानियां होती है। ऐसी स्थिति को दूर करने में लिए नया सिस्टम विकसित किया जायेगा।