समिति प्रबंधक व प्रशासन को कारण बताओ नोटिस जारी

रीवा कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव ने सेवा सहकारी समिति गौरी के प्रशासन दुर्गेश मिश्रा एवं समिति प्रबंधक मनीष दहायत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। अनुविभागीय अधिकारी हनुमना द्वारा गत दिवस सेवा सहकारी समिति गौरी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के समय अनुपस्थित रहने के कारण बड़ी संख्या में कृषक तौल का इंतजार करते हुए पाये गये साथ ही केन्द्र में बिना सील व बिना स्टेक लगी बोरियां व्यवस्थित पायी गयी जिस पर कलेक्टर ने तीन दिवस में कारण बताओ नोटिस का जबाव प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं।