सेवा प्राप्त करता से सेवा प्रदाता बने इसी सेवा संकल्प के साथ सेवा भारती कार्यरत है- सुरेन्द्र सोलंकी
सेवा भारती जिला हरदा द्वारा चलित हॉस्पिटल इकाई ( एंबुलेंस) का लोकार्पण समारोह, विशाल रक्त दान शिविर , सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण, शंकरा आई केयर हॉस्पिटल,इंदौर के सहयोग से नेत्र रोगों का उपचार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री दीपक जी, डॉ उमेश कुम्हारे जी, विशिष्ठ अतिथि श्री धन्नालाल जी दोगुने एवं मुख्य वक्ता श्री सुरेन्द्र सोलंकी जी ,संगठन मंत्री , सेवा भारती मध्य भारत, द्वारा सेवा भारती द्वारा चलाए जा रहे प्रकल्पों की जानकारी दी।