मंडला l जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादितमंडला की 110वीं वार्षिक साधारण आमसभा कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने कहा कि किसानों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने में सहकारिता का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्हांेने इन प्रयासों को भविष्य में भी जारी रखते हुए शेष बचे किसानों को लाभान्वित करने का आव्हान किया। बैठक में विगत वर्ष 2022-23 की बैंक की बैलेंस शीटआय व्यय पत्रकलाभ-हानिआस्तियों का वर्गीकरण एवं विभिन्न मदों अंतर्गत स्वीकृत बजट व बजट से कम या अधिक हुए व्यय की स्वीकृति तथा आगामी वर्ष के विकास कार्य योजना की स्वीकृति हेतु विषय विस्तारपूर्वक रखे गए। विषयों पर विचार उपरांत सर्वसम्मति से स्वीकृत दी गई।

                बैंक महाप्रबंधक कोरी के द्वारा बताया गया कि बैंक द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 में 76.18 लाख रूपए का शुद्ध लाभ अर्जित किया गया है। बैंक सभी वित्तीय पैमानों पर मजबूत स्थिति में है। बैंक का सीआरआर 18.74 प्रतिशत है तथा बैंक द्वारा भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा निर्धारित सभी मापदण्डों का पालन किया जा रहा है। सीआरआर व एसएलआर में वर्ष में एक भी बार चूक नहीं की गई है। बैठक में सुनील नामदेवसुधीर कसारमहेश विश्वकर्मा एवं शशि पटैल के अलावा विभिन्न समितियों से पधारे हुये बैंक प्रतिनिधिसमिति प्रबंधक एवं शाखा प्रबंधक उपस्थित थे। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना द्वारा वित्तीय वर्ष के दौरान ऋण वितरणवसूली एवं अमानत संग्रहण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शाखा एवं समिति के कर्मचारियों को पुरूष्कृत किया गया।