जनता की सेवा सर्वोपरि - केन्द्रीय मंत्री श्री चौहान
विदिशा l केन्द्रीय कृषि और किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति दिशा की बैठक कलेक्ट्रेट के बेतबा सभागार में आयोजित हुई।
बैठक में पशुपालन एवं डेयरी विभाग के स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री एवं विदिशा जिले के प्रभारी मंत्री श्री लखन पटेल और कुरवाई विधायक श्री हरिसिंह सप्रे, शमशाबाद विधायक श्री सूर्यप्रकाश मीणा, बासौदा विधायक श्री हरि सिंह रघुवंशी, सिरोंज विधायक श्री उमाकांत शर्मा, विदिशा विधायक श्री मुकेश टण्डन सहित समिति के अन्य सभी सदस्यगणों के अलावा किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के संचालक श्री अजय गुप्ता तथा एमआआरडीए सीईओ श्री दीपक आर्य, कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री रोहित काशवानी के अलावा केन्द्रीय एवं राज्य स्तर के विभिन्न विभागो के अधिकारी खासकर, कृषि व ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी मौजूूद रहें।
केंद्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जनता की सेवा ही सर्वोपरि है। प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन विदिशा जिले में बेहतर ढंग से हो की अपेक्षाएं उन्होंने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से व्यक्ति करते हुए कहा है कि अधिकारी गण और जनप्रतिनिधि आपसी समन्वय से सब मिलकर योजनाओं का निरीक्षण करें और पात्रों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित हो का प्रयत्न करें। जनप्रतिनिधि और अधिकारी मिलकर प्रयास करेंगे तो हम विदिशा जिले को विकास की दिशा में आगे ले जाने में सक्षम और संबल होंगे।
केंद्रीय मंत्री श्री चौहान ने साथ ही साथ रोजगार के अवसरों का सृजन हो पर भी विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि हम अपने जिले की युवा पीढ़ी को कैसे अच्छा रोजगार दे सकते हैं इस दिशा में एक ठोष प्लान तैयार कर कार्य करें। महिला स्वयं सहायता समूह और लखपति दीदी के माध्यम से हमारी बहनों को सशक्तिकरण की दिशा में अग्रसर करना है इस दिशा में कार्य किये जा रहे हैं। हम सब समर्पित भाव और पूरी ईमानदारी , कर्तव्य और निष्ठा से संकल्प लें कि विदिशा को आगे ले जाने तथा जनता की भलाई की दिशा में कोई भी योजना को नहीं छोड़ना नहीं है। योजनाओं का बेहतर ढंग से क्रियान्वयन कर पात्रों तक लाभ पहुंचाना है इसके लिए अपने आप को समर्पित कर कार्यों का संपादन करें।
केन्द्रीय मंत्री श्री चौहान ने बैठक की शुरूआत में सभी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को संयुक्त समन्वय टीम वर्क की भावना से कार्य करने की प्रेरणा देते हुए उन्होंने कहा कि विदिशा जिले में हरेक क्षेत्र मंे अपार संभावनाएं है यहां क्रियान्वित कार्य माॅडल के रूप में प्रतिपादित हो जिनकी ख्याति देश के हर कोने तक पहुंचे। केन्द्रीय मंत्री श्री चौहान ने कहा कि पीएम आवास ग्रामीण योजना का लाभ अधिक से अधिक गरीबजनों को मिलें इसके लिए योजना की पात्रता के नियमों में संसोधन किया गया है। जिसके तहत तीन नए परिवर्तन किए गए है अब ऐसे हितग्राही भी योजना से लाभांवित होंगे जिनके पास स्वंय का टेलीफोन व मोटर साइकिल वाले परिवार, आमदनी की पात्रता मंे वृद्धि कर अब दस हजार की जगह पन्द्रह हजार रूपए की आय सीमा सम्मिलित की गई है वहीं ढाई एकड सिंचित व पांच एकड़ असिचिंत परिवारजनों के सदस्यों को भी योजना का लाभ दिया जाए।
केन्द्रीय मंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री जी नेतृत्व में केन्द्र, मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व मंें राज्य सरकार दोनो मिलकर सर्वागीण विकास के क्षेत्र में कोई कोर कसर नहीं छोड रहे है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से कहा कि आपसी समन्वय स्थापित कर जनता की सेवा सर्वोपरि है को प्रतिपादित करें।
जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करें
केन्द्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने समीक्षात्मक बैठक में सभी हितग्राहीमूलक योजनाओं के क्रियान्वयन व हितलाभ वितरण जैसे महत्वपूर्ण कार्य जनप्रतिनिधियों के संज्ञान में हो। उन्होंने हितलाभ वितरण के कार्यो की सूचनाएं पूर्व से जनप्रतिनिधियों को प्रेषित कर उन्हें ससम्मानपूर्वक आयोजन स्थलों पर आमंत्रित किया जाए।
उन्होंने जनप्रतिनिधियों से भी कहा कि शासन के आयोजनांे में शरीक हो और सुपात्र हितलाभ से वंचित ना रहें कि निगरानी रखें। भ्रमण के दौरान योजनाओं से लाभांवित होने वाले हितग्राहियों के जीवन आए परिवर्तन को सार्वजनिक मंचो पर सांझा करे ताकि एक हितग्राही दूसरे हितग्राही को अभिप्रेरित करने का कार्य कर सकें।
फर्जीवाडा ना हो
केन्द्रीय मंत्री श्री चौहान ने कहा कि पीएम सम्माननिधि सहित अन्य केन्द्रीय योजनाओं का लाभ सुपात्रो को मिले। इन योजनाओं के मामलो में किसी भी प्रकार का फर्जीवाडा ना हो इसके लिए ईकेवायसी प्रणाली के माध्यम से डाटा अपडेट कराया जा रहा है ताकि किसानों के बैंक खाता और आधार लिंक हो सकें ताकि भविष्य में किसी भी योजना की राशि प्राप्ति में व्यवधान ना आ पाए।
पुनः सर्वे
केन्द्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने केन्द्र की सभी योजनाओं का लाभ सुपात्रो को मिले एक भी वंचित ना रहें। उन्होंने पीएम जनमन योजना, खासकर जनजाति वर्ग के हितग्राहियों को लाभांवित करने के मामलो में यदि आवश्यकता हो तो पुनः सर्वे कार्य कराए जाने पर बल दिया है। उन्होंने कहा कि हम सबका यही मकसद है कि गरीबो के जीवन में खुशहाली आए और हम सब इस कार्य के सूत्रधार बनें।
अतिक्रमण हटाने के कार्यो की प्रशंसा
केन्द्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा जिले में चरनोई भूमि को अतिक्रमण से विमुक्त कराने के लिए की जा रही पहल की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कलेक्टर के कार्यो की भूरि-भूरि प्रशंसा की है। उन्होंने गौशालाओं से चरनोई भूमि को संवंद्ध करने की इस पहल से जिले की हर गौशाला आदर्श माॅडल के रूप में स्थापित हो। गौ-शालाओं के संचालन में नवाचार के तहत उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो में सम्पन्न व्यक्तियों द्वारा पशुधन आहार के लिए स्वेच्छा से अपना सहयोग देकर हम नवाचारो को प्रतिपादित करें।
रोजगार के सृजन
केन्द्रीय मंत्री श्री चौहान ने कहा कि अमृत सरोवर योजना के तहत तैयार की जाने वाली संरचनाएं रोजगार क्षेत्रो के सृजन को बढाएंगी। उन्होंने इस प्रकार के स्थलो को पिकनिक के रूप में उन्नत करने का सुझाव देते हुए उन्होंने कहा कि अमृत सरोवरो से पानी, रोजगार, गांव का सौदर्यीकरण को बढावा मिलेगा।
विधायकगणो द्वारा अमृत सरोवर के जिन कार्यो मंें कोताही बरती गई है, मजदूरो की जगह मशीनो से कार्य कराया गया है उन सभी का परीक्षण कराकर दोषी पाए जाने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है।
कलेक्टेªट के बेतवा सभागार में आयोजित बैठक की शुरूआत में कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह ने ऐजेण्डा बिन्दुओं पर गहन प्रकाश डालते हुए राजस्व विभाग के माध्यम से संपादित किए जा रहे कार्यो को रेखांकित किया जिसमें मुख्य रूप से पंचायती राज्य एवं कृषि मंत्रालय द्वारा संचालित राजस्व विभाग द्वारा क्रियान्वित प्रमुख योजनाओं के तहत पीएम किसान सम्मानिधि, स्वामित्व योजना, फार्मर रजिस्ट्री, पोर्टल से फार्मर आईडी बनाए जाने के कार्य, चरनोई भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराए जाने के कार्य की पृथक-पृथक विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की गई है। इसी प्रकार महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, अमृत सरोवर नवीन तालाबो की जानकारी, गौशाला की प्रगति, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की जिले में अद्यतन प्रगति, आवास प्लस योजना, प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना, दीनदयाल अन्त्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रमुख गैर कृषि आधारित गतिविधियां, नवाचार व लखपति दीदी और कृषि आधारित प्रमुख गतिविधियांे की पृथक-पृथक जानकारियां सांझा की गई है।
स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रो में संपादित किए जा रहे कार्यो, ग्रे वाटर मैनेजमेंट सहित अन्य तमाम प्रबंध की उपलब्धियांे से अवगत कराते हुए ग्रामीण विकास विभाग की विभागीय आवश्यकताओं के तहत बतलाया गया कि विदिशा जिले में गौ-शाला के उचित संचालन हेतु इनमें पानी की व्यवस्था हेतु 29 लाख रूपए, बिजली व्यवस्था हेतु दो करोड की राशि की आवश्यकता है उक्त प्रस्तावों को प्रभारी मंत्री व गौ-संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष हेतु सीधे प्रेषित करने का निर्णय लिया गया।
विदिशा जिले में 90 ग्राम पंचायतभवन विहिन है जिनमें नवीन भवन बनाए जाने की जरूरत और जिले में 125 ग्रेवल सड़क, खेत सड़क निर्माण के प्रस्ताव, जनप्रतिनिधियों के माध्यम से प्राप्त हुए है परन्तु नरेगा योजना अंतर्गत ग्रेवल सड़क, गैर कृषि आधारित कार्य होेने से स्वीकृति की संभावना सीमित है। इन कार्यो हेतु पृथक से राशि लगभग 18 करोड की आवश्यकता है वहीं आवास प्लस के 1136 हितग्राही ऐसे है जिन्हें सिस्टम द्वारा रिजेक्ट किया गया है। इन त्रुटि सुधार के लिए पोर्टल पर व्यवस्था कराए जाने तथा जाॅब कार्ड के डुप्लीकेट कार्डो से कई हितग्राहियों के रजिस्टेªशन नहीं होेने से लाभ से वंचित होना एवं जाॅब एडिट की सुविधा आवश्यक है। मनरेगा पोर्टल एवं आवास पोर्टल को मजदूरी भुगतान हेतु इन्टर लिंक्ड कराने की आवश्यकता के सुझाव से अवगत कराते हुए बताया गया कि आवास में किश्त के अनुक्र्रम में मजदूरी भुगतान सुनिश्चित हो सकें। मनरेगा पोर्टल में किसी भी कार्य पर स्वीकृत मानव दिवस से ज्यादा मजदूरी भुगतान ना हो सकें इसके लिए पोर्टल मंे चेक होना इत्यादि विभागीय आवश्यकताओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया गया है।
बैठक में किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के कार्यो की भी अद्यतन जानकारियां प्रस्तुत की गई जिसमें रबी बोनी, उर्वरक भण्डारण एवं वितरण, बीज की उपलब्धता सहित विभागीय अन्य योजनाओं को सांझा किया गया है।