मशहूर क्रिकेटर पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर ने दर्ज कराई एफ आई आर
भारत के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने मुंबई क्राइम ब्रांच में एफआईआर दर्ज करवाई है। उन्होंने उनके नाम, उनके अवाज और उनकी तस्वीर का गलत इस्तेमाल करने के लिए शिकायत की है। सचिन आम तौर पर खुद को कॉन्ट्रोवर्सी के काफी ज्यादा दूर रखते हैं, लेकिन इस बार उनकी छवि को इसके कारण काफी ज्यादा हानि हो रही थी।
मुंबई पुलिस साइबर सेल ने भारतीय दंड संहिता की धारा 426, 465 और 500 के तहत मामला दर्ज किया है। शिकायत में सचिन ने आरोप लगाया कि उत्पादों और सेवाओं को ऑनलाइन खरीदने के लिए नागरिकों को गुमराह करने के लिए अनाधिकृत रूप से विज्ञापनों का इस्तेमाल किया गया है।