मंडला । लोक स्वस्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती सम्पतिया उइके ने कहा कि मंडला जिले के ग्राम पंचायत टिकरवारा में 16 अप्रैल 2025 को मुख्यमंत्री विवाह/निकाह योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह का कार्यक्रम गरिमामय रूप से संपन्न किया जायेगा। उन्होने मुख्यमंत्री विवाह/निकाह योजना की व्यापक तैयारियां करने के निर्देश दिये। मंत्री श्रीमती संपतिया उइके बुधवार को जनपद पंचायत मंडला के सभाकक्ष में सामूहिक मुख्यमंत्री विवाह/निकाह योजना की तैयारियों की समीक्षा कर रही थी। इस अवसर पर जनपद पंचायत मंडला के अध्यक्ष श्री सोनू भलावी, एसडीएम मंडला श्रीमती सोनल सिडाम, जनपद पंचायत मंडला के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद मरावी सहित जनपद पंचायत सदस्य एवं सरपंचगण मौजूद थे।             

  मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने कहा कि सामूहिक मुख्यमंत्री विवाह/निकाह योजना के अंतर्गत संपूर्ण कार्यक्रम रीति-रिवाज एवं परंपरा अनुसार संपन्न किये जायेंगे। मुख्यमंत्री विवाह/निकाह योजना में ढोल-शहनाई, बारात, टेंट, मंच, मंढा, पार्किंग, बैठक व्यवस्था, सुरक्षा का प्रबंध, पेयजल प्रबंध, विद्युत व्यवस्था, साउंड सिस्टम, पंडित, काजी, भुमका, पुजारी और भोजन इत्यादि का प्रबंध किया जायेगा। उन्होंने बताया कि सामूहिक मुख्यमंत्री विवाह/निकाह योजना के अंतर्गत 550 जोड़ों का चयन कर लिया गया है। मुख्यमंत्री विवाह/निकाह योजना के लिए वर-वधुओं का पंजीयन लगातार जारी है। इच्छुक वर-वधु पंजीयन कर इस योजना का लाभ ले सकते हैं। मुख्यमंत्री विवाह/निकाह योजनांतर्गत सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सम्मलित होने वाले जोड़े में से कन्या को 49000 रूपए की राशि का एकाउंट पेयी चौक सहायता राशि के रूप में प्रदान किये जाने का प्रावधान है। उन्होंने इक्छुक वर-वधु को मुख्यमंत्री विवाह/निकाह योजनांतर्गत संबंधित निकाय में आवेदन निर्धारित दस्तावेजों सहित जमा कर इस योजनांतर्गत सहायता राशि प्राप्त कर सकता है। मुख्यमंत्री विवाह/निकाह योजना में जनप्रतिनिधियों की भी टीम बनाई जायेगी, जिससे वर-वधुओं को गुणवत्तापूर्व सामाग्री प्रदान की जा सके। मुख्यमंत्री विवाह/निकाह योजना के लिए अधिकारी एवं कर्मचारियों की टीम बनाकर उन्हें जिम्मेदारी सौंप दी गई है।             

   मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत गरीब परिवारों के लिए पक्के मकान बनाए गए हैं। जिन गावों में पहले मिट्टी के कच्चे मकान दिखाई देते थे, अब उन गांवों में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत पक्के मकान दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना से प्रत्येक हितग्राही को लाभान्वित किया जायेगा, जिससे उसका भी पक्का मकान बन सके। प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ से कोई भी हितग्राही वंचित नहीं रहेगा। मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने आयोजित कार्यक्रम में जल जीवन मिशन और जल निगम के कार्यों की उपलब्धियों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत घर-घर तक नल के माध्यम से पेयजल पहुंचाया जा रहा है। जिससे नागरिकों को साफ व स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो सके। उन्होंने जिले में संचालित जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत चयनित परियोजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गांव-गांव में फिल्टर के माध्यम से शुद्ध जल पहुंचाया जायेगा। मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने आगामी गर्मी के मौसम को देखते हुए प्रत्येक ग्राम पंचायत में पियाऊ केन्द्र खोलने के निर्देश दिये, जिससे सफर करने वाले या कोई भी नागरिक को पेयजल हेतु कठिनाई न हो।           मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने कहा कि ग्राम पंचायतों में अपूर्ण व आधे-अधूरे भवन निर्माण कार्य चाहे वो पंचायत भवन हो, आंगनवाड़ी भवन, स्कूल, अतिरिक्त कक्ष या सामुदायिक भवन हो इन अपूर्ण भवनों को पूर्ण करने के लिए राशि जारी की जाएगी। उन्होंने सभी ग्राम पंचायतों को उनके कार्यक्षेत्र में अपूर्ण शासकीय भवनों की जानकारी भेजने के निर्देश दिए हैं। मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के माध्यम से गांव-गांव को पक्की सड़कों और पुल-पुलियों के माध्यम से मुख्य सड़कों से जोड़ा गया है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों की आवागमन सुविधा बेहतर बनी है। ग्रामीणजन सुगमता से आवागमन कर रहे हैं। उन्होंने इसी प्रकार शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।