सुनील पाटीदार ने बायो फर्टिलायजर निर्माण कार्य किया शुरू
देवास l केन्द्र और प्रदेश सरकार द्वारा स्व रोजगार के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही है। इन्ही योजनओं का लाभ लेकर युवा सफल उद्यमी बन रहे है। इन्ही में से एक श्री सुनील पाटीदार है, जिन्होंने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना में 25 लाख रूपये का ऋण लेकर बायो फर्टिलायजर निर्माण कार्य शुरू किया। हितग्राही श्री सुनील योजना का लाभ लेकर स्वयं तो आत्मनिर्भर बने साथ ही अन्य 05 व्यक्तियों को भी रोजगार दे रहे है।
हितग्राही श्री सुनील को जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र देवास द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना की विस्तृत जानकारी प्रदाय दी गई। ऑनलाईन पोर्टल पर ऋण प्रकरण तैयार कराकर स्टेंट बैंक ऑफ इंडिया हाटपिपल्या में प्रेषित किया गया। स्टेंट बैंक ऑफ इंडिया 25 लाख रूपये का ऋण बायो फर्टिलायजर निर्माण कार्य के लिए स्वीकृत किया गया। निर्माण इकाई के प्रांरभ होने से श्री सुनील पाटीदार काफी प्रसन्न है। उनके द्वारा बैंक की किस्त भी नियमित चुकाई जा रही है। आत्मनिर्भर बनने पर श्री सुनील पाटीदार प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को हृदय से धन्यवाद दे रहे है।