5 उर्वरक विक्रेता संस्थाओं के प्राधिकार पत्र निलंबित

शाजापुर l किसान कल्याण तथा कृषि विकास उपसंचालक द्वारा जिले की 05 संस्थाओं के उर्वरकों के नमूने प्रयोगशाला से परीक्षण में अमानक पाये जाने पर संस्थाओं को अपना पक्ष रखने के लिए उत्तर प्रस्तुत करने के लिए कहा गया था। संस्थाओं द्वारा कारण बताओं सूचना पत्र का जवाब समय पर प्रस्तुत नहीं करने पर विक्रेता संस्थाओं के प्राधिकार पत्र निलंबित करते हुए 15 दिवस के अन्दर जवाब प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है। जवाब प्रस्तुत नहीं होने की स्थिति में प्राधिकार पत्र के निरस्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी।
प्राधिकार पत्र निलंबित की गई संस्थाओं में मेसर्स जय मॉ शेरावाली ट्रेडर्स कालापीपल, मेसर्स प्रजापति कृषि सेवा केन्द्र पिपलियानगर कालापीपल, मेसर्स केएस ट्रेडर्स खोकराकलां कालापीपल, मेसर्स बादशाह ट्रेडर्स बेरछा शाजापुर एवं मेसर्स चौधरी ट्रेडर्स बेरछा रोड शाजापुर शामिल हैं।