टीकमगढ़ जिले की चंदेरा थाना के जेवर गांव में उस समय हालात काबू से बाहर हो गए जब ग्रामीणों ने आकाश नामक युवक की मौत के बाद पुलिस चौकी पर हमला कर दिया। गुस्साए ग्रामीणों ने जमकर तोड़फोड़ की कुर्सियां और शीशे भी तोड़ डाले। हालात को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

बताया जा रहा है कि जेवर गांव निवासी आकाश अहिरवार रेत निकालने नाले पर गया था, जहां मिट्टी धंसकने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे इलाज के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज लेकर गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। 

आकाश की मौत की खबर फैलते ही ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। ग्रामीण मृतक का शव लेकर पुलिस चौकी जेवर पहुंच गए और वहां ट्रैक्टर संचालक व अन्य लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग करने लगे। देखते ही देखते मौके पर भीड़ बढ़ती गई, लेकिन पुलिस बल की संख्या कम थी। इसी दौरान कुछ नशे में धुत ग्रामीणों ने अचानक चौकी पर हमला कर दिया।

सूचना मिलते ही जतारा एसडीओपी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है और चार थानों का बल मौके पर तैनात किया गया है। मामले की पुनः विवेचना की जा रही है l