टीकमगढ़ l आने वाले 5 दिनों के दौरान मौसम आमतौर पर शुष्क रहने और गर्म हवाएं चलने की संभावना है। दिन का अधिकतम तापमान 42 से 44 डि.से. तथा रात का न्यूनतम तापमान 26 से 28 डि.से. के बीच रहने की संभावना है। हवा की गति मध्यम से तेज़ (औसत गति 13 से 19 किलोमीटर प्रति घंटा) रहने की संभावना है।
अधिकतम तापमान 42-44 डि.से. के आस-पास रहने तथा शुष्क मौसम रहने की संभावना को देखते हुए, किसान भाई खाली खेत में गर्मी की मिट्टी पलटने वाले हल से गहरी जुताई (20-25 से.मी.) कर खुला छोड़ दें, ताकि सूर्यताप से कीट-व्याधियों के अण्डे तथा खरपतवार के बीज नष्ट हो सकें।टमाटर, मिर्च तथा बैगन की नर्सरी में दोपहर के समय छाया का उचित प्रबंधन करें, जिससे गर्म हवाओं से बचाया जा सके। वर्तमान मौसम में टमाटर तथा बैगन में फल तथा तना छेदक कीट का प्रकोप देखा जा रहा है, इससे बचाव हेतु क्वनालफास 25 ई.सी. दवा की 2.0 मिलीलीटर मात्रा एक लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें।
कद्दूवर्गीय सब्जियां जैसे-कद्दू, लौकी, टिण्डा, करेला, तरबूज एवं खरबूज इत्यादि में फल मक्खी का प्रकोप देखा जा रहा है, इससे बचाव हेतु किसान भाई, ट्राईजोफास 40 ई.सी. दवा की 2 मिली लीटर प्रति लीटर पानी की दर से दवा का छिड़काव करें। अमरुद में प्रूनिंग का कार्य करें, जिससे अधिक से अधिक फल प्राप्त हो सकें। खरीफ प्याज की नर्सरी लगाने के लिये, जिन किसान भाईयों के पास सिंचाई सुविधा उपलब्ध हो, वे ही खेतों की तैयारी करें।
किसान भाई भैंसों को तैरने के लिए पानी में छोड़े तथा दो बार नहलायें ताकि शरीर में ठंडक बनी रहे। साथ ही साथ हरा व रसदार चारा पर्याप्त मात्रा में खिलायें। आने वाले 5 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान 42 से 44 डि.से. के आस-पास रहने की संभावना को ध्यान में रखते हुये मुर्गी घरों के खिड़की-दरवाजों पर दोपहर के समय 10 बजे से 5 बजे दिन में गीला/भींगा बोरे टांगे 5 बजे के बाद इसे हटा दें।