भोपाल l अंतर्राष्ट्रीय वन मेले में लगभग 300 लगे हुए हैं l हर स्टॉल अपने आप में खास है यहां ऐसा ही एक स्टॉल पंजाबी पापड़ हर्बल के नाम से लगा हुआ है l स्टॉल पर मौजूद रवि ने बताया कि हमारे यहां ज्वार, मक्का के साथ-साथ लहसुन साबूदाना ,पंजाबी आलू मसाला ,मक्के का साबूदाना  चना मूंग दाल, राइस टोमेटो कई प्रकार के टेस्टी पापड़ मौजूद हैंं l रवि लोगों की डिमांड पर तुरंत उन्हें पापड़ तलकर खिला भी रहे हैं l इस स्टाल पर उपवास के दौरान खाने वाले पापड़ भी मौजूद हैं l रवि के स्टाल पर सुबह से शाम तक लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है l जो उस पापड़ को टेस्ट करता है वह पापड़ के पैकेट को जरूर खरीदता है l रवि का कहना है कि वह पापड़ निर्माण में स्वाद के साथ-साथ सेहत का भी ध्यान रखते हैं