झाबुआ कलेक्टर नेहा मीना ने पेटलावद प्रवास के दौरान सारंगी, बरवेट और रायपुरिया के किसानों से चर्चा कर, विभिन्न शेडनेट हाउस, टमाटर प्रसंस्करण इकाई और डी हाइड्रेटर और ऑटोमैटिक सीड सोइंग मशीन का अवलोकन किया।

टमाटर प्रसंस्करण इकाई:- 

         कलेक्टर ने सारंगी में पीएमएफएमई योजनांतर्गत टमाटर प्रसंस्करण इकाई का अवलोकन किया। कलेक्टर को टमाटर से कैचअप बनाने की विधि विस्तार से बतायी गयी। कलेक्टर ने क्षेत्र में कोल्ड स्टोरेज की आवश्यकता होने पर प्रस्ताव बनाये जाने हेतु निर्देशित किया, साथ ही कैचअप के स्थानीय मार्केट की उपलब्धता सुनिश्चित की जाने और गुणवत्ता बनाये रखने हेतु निर्देशित किया। कलेक्टर ने उपस्थित किसानों को बताया कि इसी माह बॉयर सेलर मीट का आयोजन किसानों और कम्पनी के बीच मार्केट उपलब्धता के लिए किया जाएगा, साथ ही शहद की खेती, सजावटी फूलो की खेती का प्रशिक्षण देकर क्लस्टर बनाये जाने हेतु निर्देशित किया।

शेडनेट हाउस एवं डीहाइड्रेटर यूनिट:-

         कलेक्टर ने बरवेट में जिले में पहली बार टमाटर के लिए स्थापित डीहाइड्रेटर यूनिट एवं विभिन्न प्रगतिशील किसानों के शेडनेट हाऊस का अवलोकन किया। कलेक्टर ने डीहाइड्रेटर यूनिट के सम्बन्ध में जिले में क्लस्टर बनाये जाने हेतु कहा और साथ कृषि विज्ञान केंद्र के माध्यम से कृषको को डीहाइड्रेटर यूनिट में टेक्निकल सपोर्ट उपलब्ध कराये जाने एवं मानको के अनुसार यूनिट में कार्य कराये जाने हेतु निर्देशित किया। सारे किसान कलेक्टर से मिल कर प्रोत्साहित एवं उत्साहित नजर आए। डीहाइड्रेटर यूनिट में टमाटर के अतिरिक्त तरबूज, चुकंदर, नींबू, करेला, मौसम्बी को रखकर लंबे समय तक उपयोग में लाया जा सकता है।

ऑटोमैटिक सीड सोइंग मशीन और सोया मिल्क मशीन:-

        कलेक्टर ने रायपुरिया क्षेत्र में कृषक द्वारा सीडलिंग बनाये जाने हेतु आटोमैटिक सीड सोइंग मशीन का अवलोकन किया। वहां कृषक ने बताया कि दो एकड़ क्षेत्र में सीडलिंग डेवलप करके लगभग 24 -25 लाख की कमायी की जा रहा ही इसके अतिरिक्त कलेक्टर ने सोयाबीन से सोया मिल्क बनाये जाने वाले प्लांट का भी अवलोकन किया। क्षेत्र के किसानों का कृषि की नई टेक्नोलॉजी एवं नवाचारो का प्रयोग करने पर कलेक्टर ने प्रसन्नता व्यक्त की और जिले की उपज को उचित मार्केटिंग के अवसर उपलब्ध कराये जाने हेतु कहा। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद सुश्री तनुश्री मीणा, उप संचालक कृषि विभाग श्री एनएस रावत, सहायक संचालक उद्यानिकी श्री नीरज साँवलिया, अन्य अधिकारी कर्मचारी एवं कृषकगण उपस्थित रहे।