मुरैना / प्रदेश के कौशल विकास एवं रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री गौतम टेटवाल ने सोमवार को शनि मंदिर पहुंचकर शनि मंदिर दर्शन किये और सुख शांति की मनोकामना की। राज्यमंत्री श्री गौतम टेटवाल ने शनि मंदिर परिसर में भ्रमण कर चल रहे निर्माण कार्य का अवलोकन किया। उन्होंने शनि मंदिर पर होने वाले निमार्ण कार्य की प्रशंसा की। इस अवसर पर गणमान्य नागरिक एवं अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।