बड़वानी /श्री गौतम टेटवाल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कौशल विकास एवं रोजगार विभाग म.प्र.शासन का जिले के प्रभारी मंत्री होने पर प्रथम नगर आगमन बुधवार को हुआ। उल्लेखनीय है कि नगर पालिका परिषद बड़वानी द्वारा अमृत 2.0 हरित क्षेत्र विकास अन्तर्गत पार्क निर्माण लागत राशि रुपये 66.03 लाख से निर्मित बहुउद्देश्यीय मनोरंजन एवं स्वास्थ्य संवर्धक पार्क का निर्माण कराया गया है। प्रभारी मंत्रीजी के आगमन के अवसर एंव शासन के आदेशानुसार प्रदेश में संचालित 30 मार्च से 30 जून 2025 तक संचालित जल गंगा संवर्धन अभियान के संदर्भ में प्रभारी मंत्री श्री गौतम टेटवाल, राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेरसिंह सोलंकी, लोकसभा सांसद श्री गजेन्द्रसिंह पटेल एवं पानसेमल विधायक श्री श्याम बरडे की उपस्थिति में नगर पालिका द्वारा निर्मित उक्त पार्क का लोकार्पण दोपहर 3 बजे किया गया। सांसद द्वय व अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री निक्कू चौहान के द्वारा प्रभारी मंत्री को नगर पालिका द्वारा नगर के धोबडिया तालाब जिर्णाेध्दार के लिए कराये जा रहे कार्या का भी अवलोकन करवाया गया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री तथा आंमत्रित अतिथियों द्वारा पार्क में पौधारोपण भी किया गया। पौधारोपण के दौरान प्रभारी मंत्री द्वारा अवगत कराया गया कि बड़े सौभाग्य से बड़वानी जैन तीर्थ और मां नर्मदा जी के समीप स्थित है यहां जैन तीर्थकरों ने जिन पेड़ों के नीचे बैठकर साधना की गयी उन पेड़ो तथा नक्षत्र पर आधारित पेड़ों के रोपण को प्राथमिकता दिया जाना चाहिए । इस अवसर पर जिला कलेक्टर गुंचा सनोबर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री काजल जावला, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बड़वानी श्री भूपेन्द्र रावत, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका बड़वानी श्रीमती सोनाली शर्मा तथा अन्य जिला अधिकारी, माननीय जनप्रतिनिधिगण, मिडिया और बड़ी संख्या में गणमान्यजन एवं नगर पालिका के कर्मचारी उपस्थित रहे ।