150 किसानों को पतंजलि फुड एवं हर्बल पार्क कराया गया भ्रमण

बालाघाट l ऋषि एवं कृषि संस्कृति को समर्पित पतंजलि फूड एवं हर्बल पार्क का उद्घाटन रविवार को मिहान नागपुर में किया गया। कृषि उपसंचालक श्री राजेश खोब्रागड़े ने बताया कि किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा एक जिला एक उत्पाद द्वारा राज्य के बाहर कृषक भ्रमण अंतर्गत 150 कृषकों का भ्रमण कराया गया। भ्रमण दल में वरिष्ठद वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. आर.एल.राउत, सहायक प्राध्यापक डॉ. उत्तठम बिसेन, कृषि वैज्ञानिक डॉ. रमेश अमूले, प्रक्षेत्र विस्तार अधिकारी श्री कमलेश गौतम सहायक उप निरीक्षक मण्डी श्री मनोज पटले उपस्थित रहे।
पतंजलि फूड एवं हर्बल पार्क नागपुर उद्घाटन समारोह में परम पूज्य योगऋषि स्वामी रामदेव जी महाराज, परम श्रद्धेय आचार्य बालकृष्ण जी महाराज, मुख्य् अतिथि माननीय श्री नितिन गडकरी केन्द्रीय मंत्री सड़क परिवहन और राजमार्ग, जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण, मान. श्री देवेन्द्रत फडणवीस मुख्यदमंत्री महाराष्ट्रअ शासन उपस्थित रहे। आयोजित भव्य उद्घान कार्यक्रम में किसानों को पंतजलि के जैविक उत्पावदों तकनीकी मार्गदर्शन एवं सयंत्रों का भ्रमण कराय गया।
पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के एमडी आचार्य बालकृष्ण ने बताया कि यह धरा देश व संविधान को मूर्त्त रूप प्रदान करने वाली है। अब इस धरा से पतंजलि की नवकृषि क्रांति के द्वारा देश के किसानों की समृद्धि के द्वार खोले जाएँगे। उन्होंने आगे बताया कि यह प्लांट फूड प्रोसेसिंग का सिंगल प्वाइंट व एशिया की सबसे बड़ी यूनिट है। जिसकी प्रतिक्षा क्षेत्र के किसान वर्षों से कर रहे थे। इस संतरा प्रोसेसिंग प्लांट से होगा, इसमें हमें आप सबका साथ व सहयोग चाहिए। इस पूरे क्षेत्र, किसानों व कृषि व्यवस्था की भयावह सूरत हम बदलकर रहेंगे, यह हमारा संकल्प है।
आचार्य जी ने बताया कि उक्त प्लांट की प्रतिदिन 800 टन प्रोसेसिंग क्षमता है। जिसमें हम ए ग्रेड के साथ-साथ बी व सी ग्रेड के संतरे, प्री-मैच्योर उत्पादन, आंधी से टूटकर गिरने वाले संतरे को भी प्रोसेस करते हैं। हमारा यह प्लांट जीरो वेस्टेज सिस्टम पर काम करता है। हमारा कार्य संतरे के छिलके से प्रारंभ होता है जिसमें हम संतरे के छिलके से वॉलिटाइल तथा फ्रेगरेंस ऑयल निकालते हैं। इसके लिए हमने विदेशी तकनीक और पूरे सिस्टम पर रिसर्च की क्योंकि इतना बड़ा प्लांट केवल जूस के भरोसे पर नहीं चलाया जा सकता। हमने इसके बॉय प्रोडक्ट्स पर भी फोकस किया। इस प्लांट को धरातल पर आपके सामने लाने में हमारा काफी समय व पुरुषार्थ लगा। जिसमें हमारी प्राथमिकता स्थानीय लोगों को रोजगार प्रदान करने तथा स्थानीय किसानों को समृद्धशाली बनाने की है। माननीय प्रधानमंत्री जी का स्वप्न है कि स्किल ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाकर देश में मैनपॉवर स्किल तैयार की जाए, उसमें पतंजलि ही अग्रणी भूमिका निभा रहा है।
प्लांट में आधुनिक मापदण्डों के आधार पर पूरा एडवांस सिस्टम है जिसमें पैकेजिंग लाइन, टैक्नोपैक से लेकर एडवांस रिसर्च लैब्स शामिल हैं। हमारे उत्पादों की गुणवत्ता टॉप क्लास है, हमारे लिए पूरा विश्व बाजार खुला है। लेकिन हमारी प्राथमिकता देश के लोगों को एक्सपोर्ट क्वालिटी के बेहतरीन उत्पाद उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि रॉ-मैटिरियल की उपलब्धता के आधार पर यहाँ संतरा, लाइम, आंवला, अनार, अमरूद, अंगूर, लौकी, गाजर का जूस, आम व संतरे का पल्प तथा ऑनियन, टमाटो का पेस्ट भी बनाया जाएगा।