पंजाब में 13 फरवरी से शुरू हुआ किसान आंदोलन अभी भी जारी है l आंदोलन के कारण अब तक करीब 111 ट्रेनों का रास्ता बदला गया है, तो वहीं 69 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है।बीते एक महीने से यही स्थिति है। रेलवे प्रशासन को ट्रेनों का रास्ता बदलने और उन्हें कैंसिल करने के लिए मजबूर होना पड़ा है। लेकिन सबसे ज्यादा परेशान यात्रियों को झेलना पड़ रही है। कई बार यात्री सफर के लिए स्टेशन पहुंच रहे हैं, लेकिन ट्रेन कैंसिल होने या रास्ता बदलने के कारण उनका सफर मुश्किल भरा होता जा रहा है।