पैसे के लालच में फिल्म गब्बर इज कम बैक की तर्ज पर मुर्दे का कर दिया इलाज
कटनीl गर्भवती महिला लक्ष्मी विश्वकर्मा को परिजनो ने रूपा लालवानी की प्राइवेट हॉस्पिटल में सुबह 9 बजे भर्ती करायाl इसके बाद डॉक्टर ने इलाज के नाम पर 30 से 35 हजार का जांच और दवाइयों के नाम पर बिल बना दियाl हालांकि पेशेंट के परिजनों से पैसे मिलते ही हॉस्पिटल ने महिला की हालत गंभीर बताते हुए रिफर की सलाह दीl इस दौरान महिला के परिजन जिले के एक और प्राइवेट हॉस्पिटल में ले गए जहां ड्यूटी नर्स ने पीड़ित महिला लक्ष्मी विश्वकर्मा की जांच करते हुए बताया की उसकी मौत बहुत पहले हो चुकी हैl
जिसके बाद मृतक का परिजन वापस रूपा लालवानी के हॉस्पिटल पहुंचकर हंगामा मचाने लगे l मृतक महिला के पति प्रदीप विश्वकर्मा ने बताया की पत्नी के इलाज के लिए उमरिया जिले के चंदिया से इनके हॉस्पिटल में लाया थाl ऑपरेशन के बाद उसकी हालत गंभीर बताई और इलाज के नाम पर 30 से 35 हजार रूपए लेते हुए रिफर कर दियाl वहीं जब दूसरे अस्पताल ले गए तो नर्स ने महिला की मौत बहुत पहले ही होना बताया, मतलब रूपा लालवानी हॉस्पिटल में मुर्दों का इलाज कर रहे थेl मृतिका लक्ष्मी विश्वकर्मा के पीएम रिपोर्ट आने बाद ही का आगे की कार्यवाही होगीl फिलहाल कटनी के डॉक्टर ने पैसों की लालच में गब्बर इज बैक फिल्म की तर्ज पर काम कर डाला है, जो पूरी मानवता के लिए शर्मनाक हैl लालवानी अस्पताल प्रबंधन ने अपने ऊपर लगे आरोपो को गलत बताया है l