राजगढ़ कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने माचलपुर के वेदांत वेयरहाउस उपार्जन केंद्र पर पहुंचकर केंद्र पर चल रहे, सोयाबीन उपार्जन का अवलोकन किया। कलेक्टर ने सोयाबीन की गुणवत्ता का अवलोकन किय। जिसमें सोयाबीन में उपलब्ध नमी जो की 12 प्रतिशत से कम होना चाहिए। उन्होंने किसानों से चर्चा में कहा कि मानक अनुसार सोयाबीन उपज को लेकर आएं और खरीदी केंद्र पर अपनी सोयाबीन तुलवाएं। उपार्जन व्यवस्था से किसान संतुष्ट नजर आएं। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री महीप किशोर तेजस्वीअनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री सुशील कुमारउपसंचालक कृषि श्री हरीश मालवीय भी साथ रहे।