उज्जैन में रेस्टोरेंट और होटल, ढाबा संचालकों के नाम प्रदर्शित करने की मांग की जा रही है। धार्मिक संगठनों का कहना है कि नेम प्लेट लगाने से पारदर्शिता बनी रहेगी और श्रद्धालुओं को भोजन चयन करने में सुविधा होगी। दरअसल, 11 जुलाई से सावन महीना प्रारंभ हो रहा है। इस दौरान देशभर से लाखों की संख्या में कावड़िये उज्जैन पहुंचते हैं और महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करते हैं। इंदौर रोड और बेगमबाग जैसे क्षेत्रों में करीब 600 रेस्टोरेंट और होटल संचालित होते हैं। इनमें से करीब 200 का संचालन विशेष समुदाय के लोग करते हैं। जहां श्रद्धालु अल्पाहार या भोजन करते हैं। हिंदू संगठनों का कहना है कि कई बार श्रद्धालु अनजाने में ऐसे रेस्टोरेंट्स में भोजन कर लेते हैं। जहां शाकाहार के साथ मांसाहारी भोजन भी परोसा जाता है। इससे उनकी भावनाओं को ठेस पहुंच सकती है।